How To Make Money From Share Market In Hindi
How To Earn Money From Share Market: वॉरेन बफे ने कैसे कमाई अरबों की दौलत, जानिए उनके 5 टिप्स जिनसे होगी पैसों की बारिश!
Curated by अनुज मौर्या | Navbharat Times | Updated: Aug 26, 2021, 4:45 PM
How To Earn Money From Share Market: क्या आप भी शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने की सोच रहे हैं? शेयर बाजार में निवेश करने वाला हर शख्स वॉरेन बफे को जरूर जानता है, जिन्हें शेयर बाजार का मास्टर माना जाता है। आइए जानते हैं शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे के 5 टिप्स (Warren Buffett 5 investing tips), जिनसे उन्होंने बनाया खूब पैसा। इन टिप्स पर अमल कर के आप भी मोटी कमाई (how to earn money from share market) कर सकते हैं।
How To Earn Money From Share Market: वॉरेन बफे ने कैसे कमाई अरबों की दौलत, जानिए उनके 5 टिप्स जिनसे होगी पैसों की बारिश!
1- सब लालची हो जाएं तो डरो, जब सब डरें तो लालची हो जाओ
कोरोना काल में यूं लगा मानो लोगों ने वॉरेन बफे की इस टिप्स को खूब फॉलो किया। तभी तो, जब अर्थव्यवस्था कोरोना की गिरफ्त में थी और हर कोई डरा हुआ था यहां तक कि एक पल के लिए शेयर बाजार भी डरकर काफी गिर गया, तब निवेशक लालची हो गए। उन्होंने शेयर बाजार में इतना निवेश किया कि अब हर रोज नया रेकॉर्ड बन रहा है। 30 दिसंबर तक डीमैट अकाउंट की संख्या 5,87,90,930 हो गई, जो 2019 की तुलना में करीब 28 फीसदी अधिक थी। या यूं कहें कि सिर्फ 2020 में ही 1.28 करोड़ नए निवेशक जुड़ गए।
2- भले ही सॉक्स हों या स्टॉक्स, क्वालिटी खरीदें, जब उनके दाम कम हों
वॉरेन बफे सिर्फ क्वालिटी स्टॉक्स ही खरीदने में भरोसा करते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि क्वालिटी चाहिए तो दाम चुकाना होगा। साथ ही क्वालिटी स्टॉक्स से शानदार रिटर्न मिलता है। कोरोना काल में वायरस के डर से करीब 180 अच्छे स्टॉक्स में शुरुआती 3 महीनों में ही 50 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। वहीं करीब 300 स्टॉक्स में मार्च तक 40 फीसदी तक की गिरावट आ गई। बेहद कम कीमत पर अच्छे स्टॉक्स खरीदने का ये बहुत ही शानदार मौका था, जिसे निवेशकों ने खूब भुनाया।
3- मौका अचानक ही आता है, तो हमेशा उसे लपकने के लिए तैयार रहें
वॉरेन बफे का मानना है कि जब मौका मिले तो उसे छोड़ना नहीं चाहिए। कोरोना काल में जब शेयरों में तगड़ी गिरावट आई तो दरअसल वह उन लोगों के लिए शानदार मौका था, जिन्हें बाजार की अच्छी परख थी। इस दौरान बहुत सारे शेयरों ने अपना ऑल टाइम लो का स्तर छू लिया था, लेकिन जिन्होंने अचानक आए इस मौके को समझा और निवेश किया, उनके पैसे देखते ही देखते कई गुने हो गए।
4- धैर्य रखें, तभी असली मुनाफा कमा सकते हैं
अगर शेयर बाजार को देखें तो जो लोग सब्र कर के बैठते हैं, उन्हें शेयर बाजार में फायदा होता ही है। पिछले साल जनवरी में सेंसेक्स ने 41 हजार का ऑल टाइम हाई छुआ था, जिसके बाद मार्च में 25 हजार तक के स्तर तक जा गिरा, लेकिन बावजूद इसके सब्र करने वालों ने पैसा कमाया, क्योंकि अभी शेयर बाजार 56 हजार के करीब पहुंच चुका है। कोरोना काल में तेजी से शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले बढ़े हैं, जिनमें अधिकतर निवेशक नहीं, बल्कि ट्रेडर हैं, जो जल्दी-जल्दी मुनाफा कमाते हैं और नुकसान झलते हैं और बाजार से निकल जाते हैं।
5- अगर आप निवेश नहीं कर रहे हैं तो आप गलती कर रहे हैं
वॉरेन बफे कहते हैं कि समय के साथ-साथ चीजों की कीमत बढ़ती जाती है। महंगाई भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में आज आप कुछ पैसों में जो चीज खरीद सकते हैं, कुछ साल बाद वही चीज उतने ही पैसों में नहीं खरीद सकते हैं। ऐसे में निवेश करना जरूरी है, ताकि आप कम से कम उस महंगाई को मात दे सकें। कोरोना काल में तो निवेश करने वालों ने खूब पैसा कमाया है। साथ ही निवेश करने वाले जिन लोगों ने सब्र रखा है, उन्हें तगड़ा मुनाफा हुआ है।
यह वीडियो भी देखें
Rakesh Jhunjhunwala Tips: राकेश झुनझुनवाला के 5 टिप्स, जिनसे उन्होंने जमकर छापे नोट!
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : share market tips: 5 investing lessons from warren buffett, which helps him earning more money
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
How To Make Money From Share Market In Hindi
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/business/share-market/share-news/share-market-tips-5-investing-lessons-from-warren-buffett-which-helps-him-earning-more-money/articleshow/85654792.cms
Posted by: ethertoncalawn.blogspot.com
0 Response to "How To Make Money From Share Market In Hindi"
Post a Comment